
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने कलेक्टर का जताया आभार
बिलासपुर के सभी व्यापारियों ने किया कलेक्टर को धन्यवाद प्रेषित
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आज लॉक डाउन में दी गई राहत पर नगर के व्यापारियों सहित सभी लोगों ने इस निर्णय का आभार व्यक्त किया साथ ही छोटे अथवा बड़े व्यापारियों पर इस संकट काल मे आर्थिक समस्यओं को कुछ राहत का आभास हुआ वही इससे जुड़े कई ऐसे गरीब वर्ग के लोग जिनकी रोजी रोटी का संसाधन सिर्फ व्यापारियों के आसरे ही चलता है। उन मजदूर वर्ग में भी आज खुशी की लहर देखी गई
बिलासपुर के व्यापारी कलेक्टर का दिल से धन्यवाद करते हैं एवं उनके बिलासपुर अनलॉक करने के निर्णय का स्वागत करते हैं।

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ बिलासपुर इकाई से सामंजस अंतर्गत लिए गए निर्णय का हम आभार व्यक्त करते है तथा जो आर्थिक परिस्तिथियों की विषम हालात के तहत लिए गए व्यापारिक दृष्टिकोण पर निर्णय लिया गया हम सभी व्यापारी वर्ग स्वागत करते है।
प्रतिष्ठानों के लिए किए गए समय निर्धारित का हम पूर्ण रूप से पालन करने कटिबध्द रहेंगे तथा शासन के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने व्यवसाय को संचालित करेंगे,
छत्तीसगढ़ चैम्बर उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने बताया कि बिलासपुर शहर के रिटेल एवं होलसेल व्यापार को मद्देनज़र रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। माननीय कलेक्टर महोदय के इस निर्णय का ना केवल व्यापारी वर्ग स्वागत करता है वरन समस्त नागरिकगण भी राहत महसूस कर रहे हैं। निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखते हुए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप सब मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करें।

