
वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन के तत्वाधान में राष्ट्र हित मे अनूठा आयोजन!
10-August,2020
रायपुर-[जनहित न्यूज़] वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन के तत्वाधान में देश हित सर्वोपरि के दृष्टिकोण पर आधारित आगामी स्वत्रंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन वर्तमान कोरोना काल की परिस्तिथियों के मद्देनज़र ऑनलाइन आयोजन रखा गया हैं। जिसमे पूर्व वर्ष में रायपुर राजधानी में विश्व का 15 किलोमीटर लंबा झंडा फ़हराया गया था, उसी की प्रथम वर्षगाँठ की अभूतपूर्व यादगार के उपलक्ष्य में। इस वर्ष
वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन के तत्वाधान में एक अनूठा प्रयास किया गया है। वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि निश्चित ही सभी देश प्रेमियों के लिए ये अद्भुत आयोजन एक यादगार सिद्ध होगा और हमारा सदैव से ही यही प्रयास रहा है कि देश हित की अलख निरंतर जलती रहे परिस्तिथियां चाहे प्रतिकूल ही क्यों न हो हम अपने राष्ट्र सम्मान में सारी बाधाओं को दूर करते हुए राष्ट्र हित सर्वोपरी के अटूट संकल्प पर नित्य की भांति निरंतर चलते रहेंगे और इसी कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे आप सभी प्रदेश वासियों की भागीदारी वंदनीय है
“मेरी जान तिरंगा प्रतियोगिता” का ऑनलाइन कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मेरीजान तिरंगा
हमारी शान रखा गया है।

ज्ञात हो कि हम सभी ने मिलकर 1 वर्ष पूर्व 11 अगस्त 2019 को रायपुर की पावन भूमि में विश्व कीर्तिमान, विश्व का सबसे लंबा, 15 किलोमीटर का तिरंगा फहराया था। जिसकी प्रथम वर्षगांठ है।
इस महा आयोजन को फिर से यादगार बनाने के लिए वर्तमान कोरोना परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए “मेरी जान तिरंगा है, प्रतियोगिता” नामक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
जिसका शुभारंभ 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में हमारे रामलला के मंदिर के शिलान्यास के शुभ पर किया गया था
-इसमें आपको विगत वर्ष आयोजित 15 किलोमीटर लंबे तिरंगे के कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति की किसी भी सुंदर फोटो को अपनी सोशल मीडिया में जैसे फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम पर (हैशटेग) #मेरीजानतिरंगा_है लगा कर शेयर करे
और साथ ही नाम उम्र ,पता और मोबाइल नंबर के साथ
11 अगस्त 2020 तक रात 10 बजे तक हमारे दिए हुए मोबाइल नंबर 9009933885 पर व्हाट्सअप पर भेजे।
प्रथम तीन में आने वाली श्रेष्ठ फ़ोटो को जिनके ज्यादा लाइक्स और सुंदर फोटोज को विजेता घोषित किया जाएगा
पहला पुरस्कार – 5100/-
दूसरा पुरस्कार – 2100/-
तीसरा पुरस्कार – 1100/- दिया जाना सुनिश्चित किया गया हैं।

