
ससुराल जाने घर से निकला था युवक सर पर मिले कई घातक हमले के निशान!
16-Aug,2020
[जनहित न्यूज़]-गौरेला से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर हर्राटोला गांव के पास एक युवक की संदिग्धपरिथियो में अर्धनग्न अवस्था मे शव मिलने का मामला सामने आया है मृतक की बाइक सड़क किनारे पड़ी मिली है ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई है। शुरुवाती जानकारी के अनुसार मृतक दुर्गेश पनिका मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कदमसरा गांव का रहने वाला है और कल 15 अगस्त को अपने घर से अपने मामला के घर मेढुका आया था और वहां से मोटरसाइकिल से वह अपने ससुराल कोरजा जाने को निकला था पर ससुराल नही पहुचा और आज सुबह दुर्गेश का शव मिला है।

गौरेला पुलिस की टीम ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुच कर जांच शुरू कर दी है शव के शिनाख्त के दौरान मृतक के सर के पीछे के हिस्से में गंभीर चोट के निशान मिले है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी धारदार हथियार से दुर्गेश के सर पर हमला किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई और उसके बाद शव को यहां मुख्य मार्ग पर लाकर फेका गया है वही परिजन भी दुर्गेश की मौत की वजह हत्या ही मन रहे है तो पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है तो शव के नग्न अवस्था मे मिलने के पीछे मामला प्रेम संबंध से जुड़ा होने से भी इंकार नही किया जा सकता फिलहाल सभी दिशाओ और को ध्यान में रखते हुए मामले की पतासाजी में जुट गई है।।।।और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

