
:-चट्टानों के बीच फंसे युवक को सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर बचाया गया-:
17-Aug,2020
रतनपुर-[जनहित न्यूज़] में एक शरारती युवक की करतूत के कारण पुलिस और एनडीआरएफ की टीम परेशानी में फंस चुकी है। इन दिनों खुटाघाट बांध में वेस्ट वेअर चालू है। पानी के बहाव को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4:30 बजे इन्हीं में से एक युवक वेस्ट वेयर के तेज बहते पानी में छलांग लगा बैठा। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार युवक शराब के नशे में चूर था ,जिस कारण से उसने यह दुस्साहस किया। हालांकि युवक बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार युवक जाली या फिर जांजगीर का रहने वाला है। उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी आए थे जो मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से भाग खड़े हुए।वेस्ट वेयर के तेज बहाव वाले पानी में छलांग लगाने के बाद युवक तेजी से बहने लगा लेकिन आगे चलकर वह पेड़ों और झाड़ियों के बीच फंस गया और वही दम साधे बैठा है।

इस घटना की जानकारी होते ही यहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह भी उस में उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इस बीच बार-बार रस्सी फेंक कर युवक को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक टीम को सफलता नहीं मिली है। इस घटना पर पुलिस ने भी चुप्पी साध रखी है और वह कुछ भी कहने को तैयार नहीं। युवक को बचाने की कोशिश लगातार जारी है लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण इस कार्य में दिक्कत आ रही है तो वही जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है युवक के बचने की गुंजाइश वैसे वैसे कम होती जा रही थी लेकिन फिर सेना की मदद ली गई और रविवार की शाम खूंटाघाट वेस्ट वियर में छलांग लगाने के बाद तेज बहाव के बीच फंसे युवक को सोमवार की सुबह सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया गया है।

