
विधायक शैलेष पांडेय की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव प्रशंसकों ने राहत की सांस ली
18-Aug,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कोरोना को लेकर राजनीतिक हलकों में बीते कल का दिन बहुत बुरा था क्योंकि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों औऱ जनप्रतिनिधियों के सम्पर्क में आये थे उन्हें कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद प्रायमरी कांटेक्ट की सूची बनाने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया था। महापौर, निगम कमिश्नर, सभापति, अमर अग्रवाल के सचिव को पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसके चलते विधायक शैलेष पांडेय, कलेक्टर सारांश मित्तर, भी खुद को होम आइसोलेट में चले जाने की खबर उन्होंने स्वयं दे दी थी। मगर इधर आज सुबह ही विधायक श्री शैलेष पांडेय ने अपने व्हाट्सएप में राहतभरी खबर पोस्ट की है कि मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है जो कि निगेटिव निकली है।जिससे उनके समर्थकों में उत्साह औऱ संतुष्टि के साथ उन्हें मोबाइल पर खबर की पूछ परख की जा रही हैं।
विधायक शैलेष पांडेय ने प्रशंसकों को व्हाट्सएप पर दिया सूचना सन्देश-
कल बिलासपुर महापौर के कोरोना संक्रमित होने के बाद मैंने कल रात 9 बजे में ही COVID 19 का एंटीजेन टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट आज सुबह आ गयी है जो कि निगेटिव आयी है और आज RT-PCR टेस्ट भी करवाऊंगा ताकि पूर्ण रूप से उच्च मानक पर सही जांच हो सके।

