
आत्महत्या का कारण खोजने जुटी पुलिस, मृतक शराब पीने का आदी था!
18-Aug,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कोरोना काल मे संक्रमित मरीजो की मौत से कही ज्यादा मौते डिफ्रेशन की वजहः से हुई है, संक्रमण काल में आत्महत्या कर मौत को गले लगाने की संख्या अधिक है। एक बार फिर से सब्जी बेचने वाले ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तेलीपारा निवासी प्रकाश कौशिक सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था।

उसके घर में उसके अलावा पत्नी दुर्गा कौशिक, 2 बेटी तनु कौशिक और छोटी कौशिक के अलावा बेटा प्रणय कौशिक था, लेकिन बताते हैं कि प्रकाश को शराब पीने की बुरी लत थी। इसी कारण अक्सर उसका अपने परिवार के साथ विवाद होता रहता था। सोमवार को भी शराब पीने के बाद उसका अपनी पत्नी और बच्चों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने पूरे परिवार को घर से भगा दिया और देर रात खुद फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया।

मंगलवार को लोगों को इसकी जानकारी हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। मृतक ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है इसलिए आत्महत्या के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

