
पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार
18-जुलाई,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बीती रात कतियापारा में चाकूबाजी युवक की मौत पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया आरोपी….
बिलासपुर/ बीती रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कतियापारा भोई मोहल्ले के पास चाकूबाजी की घटना से एक युवक की मौत हो गई है। देर रात घटित इस घटना में पुलिस ने शनिवार की सुबह ही आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है, जिससे घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप वर्मा पिता चित्र कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी संतोषी मंदिर कतियापारा का देर रात मोहल्ले के ही युवक नवल दुबे पिता गोपाल दुबे से विवाद हो गया, जिस पर आरोपी युवक नवल द्वारा प्रदीप पर सीने में चाकू मारकर फरार हो गया। घटना के बाद आस पास के लोगों ने घायल प्रदीप को हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ उसकी मौत हो गई। इधर रात में चाकूबाजी और हत्या की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई जिनके हाथ तड़के सुबह आरोपी युवक भी लग गया। फ़िलहाल इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताई जा रही, लेकिन पुलिस अपनी जांच में जुट गई है, और आरोपी सहित अन्य से पूछताछ कर रही है।

