
विधायक शैलेष ने विधानसभा सत्र में उठाई थी आवाज !
Aug-28, 2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] विधानसभा सत्र मे बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कोटा विधानसभा के अंतर्गत बेलगहना के चाटापारा एनीकट के निर्माण में अनियमितता पर ध्यानाकर्षण कराया था। बेलगहना में चाटापारा एनीकट के निर्माण की जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने ईई से जांच कराने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि लगभग 8 करोड़ की लागत से कोटा के बेलगहना क्षेत्र अरपा नदी में बना चाटापारा एनीकेट घटिया कार्य और गुणवत्ता व जमकर भ्र्ष्टाचार के कारण बह जाने की शिकायत पर मंत्री रविन्द्र चौबे के निर्देश पर जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी उप अभियंता सहित कांग्रेस पार्टी के नेता शैलेन्द्र जायसवाल दल सहित निरीक्षण करने गए थे।

विधायक बिलासपुर नें कहा एनीकट निर्माण वर्ष 2014 और 2015 में हुआ था।
उन्होंने बताया कि टूटे एनीकेट को देखकर बहुत दुख हुआ कि कैसे एक बड़ी राशि और जनता के हित के लिए बनवाईं गए एनीकट शासन की संपत्ति अधिकारियों और ठेकेदार की सांठगांठ से भ्रस्टाचार की बलि चढ़ गई जिसके कारण किसानों को भी नुकसान हुआ बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडे ने जल संसाधन संभाग कोटा अंतर्गत बेलगहना के ग्राम चाँटापारा में अरपा नदी पर बनाया गया एनीकट तीसरी बार ढह गया। 40 लाख के मरम्मत कार्य में भी अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जिन उद्देश्यों को लेकर लगभग 8 करोड़ की लागत से एनीकट का निर्माण किया गया था उसका लाभ तो किसानों और जनमानस को मिला नहीं लेकिन बीजेपी शासन काल में हुए भ्र्ष्टाचार की पोल खुल गई। पहली बार एनीकट का महत्वपूर्ण हिस्सा टूट कर बिखर गया।
बावजूद इसके बीजेपी शासन काल में एक एसडीओऔर एक सब इंजीनियर को निलंबित कर पुनः मरम्मत कार्य कराया गया। दूसरी बार पहली बारिश में एनीकट पुनः ढहने से साबित हो गया कि कार्य में लापरवाही बरती गई, गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया विधायक शैलेष पांडेय को जब इसकी खबर लगी तो कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ व विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर जाकर इसका निरीक्षण किया गया था। और पुल निर्माण में जिस तरह आम आदमियों के खून पसीने की कमाई का पैसा भ्रष्ट अधिकारियों के कारण भ्र्ष्टाचार की बलि चढ़ गई।
इस पर विधायक ने बड़ी नाराजगी जाहिर की थी। व कहा था कि भ्रष्ट व दोषी अधिकारियों को जेल भेजना चाहिए।

