अध्यक्ष व सचिव सहित कई पर्यावरण प्रेमी हुए शामिल..
21-July,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार किसानों का प्रमुख त्यौहार है। बरसात के कारण पूरी पृथ्वी हरी-भरी हो जाती है संभवतः इसलिए इस त्यौहार को हरेली त्यौहार कहा जाता है। किसान जन आज के दिन पूरे परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर और कृषि उपकरणों को पूजा कर यह त्यौहार उल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाते हैं।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी भी पौधरोपण कर उनके रक्षा का भी वचन देते हैं। बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, सचिव वीरेंद्र गहवई, पर्यावरण प्रेमी उमेश कुमार सोनी, विक्की सिंह, मनोज द्वारा भी आज मंगला वार्ड नंबर 14 के मुख्य मार्ग पर विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए और उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया। कदम्ब, बादाम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, कटहल जैसे प्रजाति के 20 पौधे रोपकार ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर पौधों की रक्षा का वचन देकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा गया।