
घेरा बंदी कर रतनपुर पुलिस ने धर दबोचा
July 24, 2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] शराब तस्करी के मामले में रतनपुर पुलिस ने फरार आरोपी समेत एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस तरह रतनपुर पुलिस अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। रतनपुर पुलिस ने इन लोगो से कुल 376 लीटर अवैध शराब भी जप्त किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 85 हज़ार 500 रु बताई जा रही है। वहीं इनसे एक TUV 300 कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। जिसकी कीमत ₹1000000 है। मिली सूचना के बाद रतनपुर पुलिस ने महामाया चौक पर नाकेबंदी कर केंदा होते हुए रतनपुर की ओर आ रही सफेद रंग की टीयूवी 300 कार को रोका था, जिसके बाद एक कार सवार फरार हो गया था तो वही कार में मौजूद चालक के साथ रतनपुर पुलिस के हाथ शराब का जखीरा लगा था। ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आशीष डेविड बताया था जो सेक्टर 5 भिलाई का निवासी था।
उसके फरार साथी का नाम संतोष गिरी बताया गया। इस मामले में 2 पेटी गोवा व्हिस्की शराब जप्त करने के बाद पुलिस उनके और साथियों की तलाश में थी। इधर पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए उसके फरार साथी संतोष गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शराब तस्करों से पुलिस ने 18 लीटर अवैध शराब जप्त किया है जिसकी कीमत 12,000 रु बताई जा रही है।


Your writing is engrossing, I couldn’t stop reading.
Your writing style is captivating; I couldn’t interrupt reading once I began.