हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारी रखी परंपरा!
20-नवम्बर,2020
वाराणसी-{जनहित न्यूज़}दिपावली पर्व के अवसर पर वस्त्र दान फाउंडेशन द्वारा नुआव सेवा बस्ती मे मिष्ठान वितरण किया गया।
संस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली पर्व के अवसर पर नुआव सेवा बस्ती मे लोगो को मिष्टान्न वितरण किया जिसे पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे, संस्थापक सुधांशु सिंह का कहना हैं की यह दिवाली संस्कृति एव प्रकाश का उत्सव हैं, मात्र भारत ही नही बल्कि पुरे विश्व मे मनाया जाने वाला पर्व हैं,
संस्था समय – समय पर मालिन बस्तिओ मे ज़रूरत की समाग्रीया वितरण करती रहती हैं और उनके चेहरें पर हमेशा मुस्कान बनी रहे इसके लिए सदैव उनके साथ मिलकर उनका हौसला बढाते रहते हैं। कार्यक्रम मे उपस्थित रहे सुधीर यादव , सिब्बु सिंह , आकाशदीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।