दरवाजे की कुंडी तोड़ कर घटना को दिया था अंजाम!
21-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] शहर की कोतवाली पुलिस को अपनी सक्रियता से एक ऐसे चोर को धर दबोचने में सफलता हासिल हुई है, जिसने टिकरापारा के एक घर से पांच लाख रुपए की चोरी की थी। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर की रात को टिकरापारा में रहने वाले शशिकांत गुप्ता के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर 5 लाख का माल अज्ञात चोर ले गया है। पीड़ित शशिकांत गुप्ता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के मुताबिक चोर 25 अक्टूबर की शाम को 6:30 से 10:30 के बीच उनके घर के सामने के दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर घुसा। और भीतर अलमारी के लॉकर में रखे नगद रुपये तथा सोना चांदी के सिक्के और जेवर सहित कुल 5 लाख रुपए का माल पार कर दिया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दिए जाने पर उन्होंने तत्काल अपराधी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेंश बरैया के मार्गदर्शन में कोतवाली थाने के थाना प्रभारी कलीम खान और उनकी टीम ने गंभीरता पूर्वक पतासाजी कर उक्त वारदात करने वाले अंकुश जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया है। वही उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी अंकुश जोसेफ ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। इस मामले को सुलझाने और आरोपी को धर दबोचा ने में थाना प्रभारी करीम खान, सहायक साइबर सेल उप निरीक्षक मनोज नायक, सहायक उप निरीक्षक विजय राठौर,आरक्षक गोकुल जांगड़े,दीपक उपाध्याय, संदीप शर्मा, राजेश उपाध्याय, तथा महिला आरक्षक इफरानी पांडे का इस मामले की गुत्थी सुलझाने और आरोपी की गिरेबानतक पहुंचने में विशेष योगदान रहा है।