ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में समर एक्टिविटी क्लास का सफल आयोजन…
22 अप्रैल 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर बच्चों का विकास चाहे मानसिक हो या फिर शारीरिक वह स्कूल में दिए जाने वाली सिर्फ किताबी ज्ञान से संभव नहीं है इसके लिए उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ अन्य गतिविधियों और विधाओं के साथ जोड़ना बहुत ही जरूरी है बच्चों की हर आयाम के में विकास के स्क्रम की मूल बात को समझाते हुए।
इस साल ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल सरकंडा के द्वारा समर एक्टिविटी क्लास का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी सहभागिता दी और विकास की एक और सीढ़ी चढ़ने में सफल हुए।
समर एक्टिविटी क्लासेस 15 अप्रैल से शुरू किया गया और 21 अप्रैल को इसका समापन किया गया जिसमें बच्चों ने इन पांच दिनों में जिस विधाओं को सीखा और समापन में उस विद्या को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए अग्रज नाट्य दल के सुनील चिपड़े ,अरुण भांगे ,मोहम्मद रफीक, रमाकांत सोनी ,आकाश गुप्ता ,विकास श्रीवास, शशांक, दीपक घाटग,द्वारा कराते, नाटक ,बाल गीत ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,क्लासिकल डांस ,वेस्टर्न डांस, वॉइस मॉड्यूलर इस प्रोग्राम में शाला की विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
और कार्यक्रम का संचालन सुविधा विश्वास आकाशी सिंह एवं ए सैमुअल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अग्रज नाट्य दल के अध्यक्ष अनिश् श्रीवास एवं चंपा भट्टाचार्य की गरिमामय उपस्थिति रही।
साथ ही अभिभावक गण बहुत उत्साहित नजर आए साथ ही आयोजन में
शिक्षक ,शिक्षिकाओं का भी भरपूर सहयोग रहा।