राखी और ईद के लिए जरूरत का सामान किराना दुकान से बेचने की अनुमति
28-july,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बिलासपुर में भी 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस दौरान किराना दुकानों में बिकेंगे राखी और ईद से संबंधित सामग्रियां
बिलासपुर इससे पहले यह मियाद 31 जुलाई शाम 4:00 बजे खत्म हो रही थी। हालांकि एक दिन पहले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने यह भरोसा दिलाया था कि उनकी कलेक्टर के साथ हुई बातचीत के बाद मुमकिन है कि 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन हटा लिया जाए,
लेकिन कलेक्टर ने स्पष्ट किया था की निर्णय हालात को देखते हुए लिए जाएंगे। सोमवार को जिस तरह बिलासपुर में 94 मरीज कोरोना संक्रमित हुए उसके बाद आखिरकार कलेक्टर सारांश मित्तर को भी 6 अगस्त रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ा। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर पंचायत बिल्हा और नगर पंचायत बोदरी में भी यह आदेश प्रभावी रहेगा। हालांकि इस दौरान 1 अगस्त को बकरी ईद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन का भी पर्व है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बिलासपुर में संचालित किराना की दुकानों के माध्यम से राखी एवं ईद से संबंधित त्यौहार में उपयोगी सामग्रियां बेची जा सकती है ,ताकि लोग आसानी से यह दोनों त्योहार मना सकें। लेकिन सड़क पर लगने वाली राखी की दुकानों, ईद की सेवइयां टोपी आदि की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दूध शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बेची जाएगी। खाद्य सामग्री मिठाई मिष्ठान दवा चिकित्सा उपकरण आवश्यक वस्तुओं की कॉमर्स आपूर्ति जारी रहेगी। सरकारी और गैर सरकारी बैंक दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे।
पहले की ही तरह सब्जी किराना दवा पेट्रोल पंप यथावत अपने समय सीमा में कारोबार करेंगे। इस आदेश के बाद उन्हें निराशा हुई है जो उम्मीद कर रहे थे कि त्योहार के दौरान लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। पूरे प्रदेश में खासकर रायपुर और बिलासपुर में भी लगातार बढ़ते मामलों को देख कर यह फैसले लेने पड़े हैं इसलिए आम लोगों को का भी फर्ज है कि वे बकरी ईद और रक्षाबंधन के पर्व को शासन के गाइडलाइन के तहत ही मनाएं। अनावश्यक भीड़ ना करें ।हमेशा मास्क पहने, हैंड सैनिटाइजर उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
देखें आदेश…