
आभार व्यक्त करते हुए एडीएम को कलेक्टर के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा
29-july,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आज बिलासपुर शिवसेना ने लॉक डाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत किया तथा कलेक्टर के नाम एडीएम को धन्यवाद ज्ञापन सौपते हुए आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि पूर्व में कलेक्टर द्वारा बिलासपुर में लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक ही थी परंतु बकरीद और राखी जैसे त्योहारों के कारण व्यापारी वर्ग ने नगर विधायक शैलेश पांडे तथा कलेक्टर से आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए लॉकडाउन खोलने की मांग की, लेकिन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की हर दिन बढ़ती संख्या के मद्देनजर कलेक्टर ने जनहित में लॉकडाउन को 6 अगस्त तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया।

जिसका शिवसेना ने स्वागत किया तथा कलेक्टर के नाम एडीएम को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा और आभार व्यक्त किया, शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील झा ने कहा कि ऐसे नाजुक समय में लॉकडाउन खोल देना का निर्णय उचित नहीं था और कलेक्टर के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं तथा साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को यह सोचना चाहिए की
“जान है तो जहान है”
त्योहार तो हर साल आते हैं इस साल सादे रूप से घर पर ही सारे त्यौहार अभी तक मनाए गए हैं और मेरी जिले के सभी लोगों से अपील है कि बकरीद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को भी सादगी पूर्वक घर पर ही रह कर मनाएं और शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करें, ताकि इस भयावह कोरोना वाइरस नामक बीमारी की रोकथाम की जा सके तथा हमें शासन प्रशासन का इस लड़ाई में भरपूर सहयोग करना चाहिए यह हमारी प्रदेश व देश के प्रति नैतिकता व जिम्मेदारी बनती है जिस तरह से हमारे बिलासपुर जिले में रोज नए मरीज पाए जा रहे हैं उससे स्थिति भयावह व दुःखद होती जा रही है जिसके चलते दिन-ब-दिन हालात खराब होते जा रहे हैं ऐसे में हमें सावधानी रखते हुए नियमों का पालन करना चाहिए और अंत में उन्होंने कहा कि मैं पुनः एक बार शासन प्रशासन तथा कलेक्टर का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं आगे भी जनहित में इसी तरह के ठोस निर्णय
लेते रहेंगे,,,,धन्यवाद।

ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुनील कुमारा झा,
धनजंय चौहान, अजय शर्मा, संतोष कौशल, सुनील यादव, मुकेश देवांगन, शिव साहू, मणिशंकर शर्मा,
यशवंत गोरख,
शामिल थे।

