
पुलिस के लिए पहेली बना ये खुदखुशी का मामला!
30-july,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] लॉकडाउन के चलते लोग आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं ।नतीजतन उनके समक्ष आत्महत्या ही एकमात्र उपाय रह गया है। इस तरह की घटनाएं थमती नहीं दिख रही। आज फिर तोरवा थाना क्षेत्र के दोमुहानी में ऐसे ही एक पति पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह लड़के के पिता ने बार बार फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया जिसके बाद पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो पति पत्नी दोनों फांसी पर लटक रहे थे। खास बात यह है कि इन दोनों ने अभी पांच छह माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। अमन साहू और श्रुति के बीच प्रेम संबंध था लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग थी। इस कारण से दोनों ही के अभिभावक इस शादी से खुश नहीं थे।
लिहाजा अमन साहू के पिता ने दोनों को अपने घर से अलग दोमुहानी में दूसरा घर दे दिया था, जहां यह दोनों रह रहे थे ।इस बीच लॉक डाउन लग जाने के कारण दोनों आर्थिक तंगी का भी शिकार थे, तो वही बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले बलात्कार के आरोप में पकड़े गए वीरेंद्र देवांगन को भी अमन साहू ने अपने घर पर पनाह दिया था। हो सकता है कि अमन और श्रुति को इस बात का डर था कि वीरेंद्र देवांगन के पकड़े जाने के बाद उसे अपने घर में पनाह देने के जुर्म में पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है। दरअसल वीरेंद्र, अमन साहू का मित्र था इसीलिए शायद अंजाने में ही इन्होंने उसे घर में पनाह दिया था। वही आसपास के लोगों का मानना है कि अमन साहू ने जिस श्रुति के साथ शादी की थी वह भी नाबालिग थी , यहां तक कि दोनों ने औपचारिक रूप से विवाह किया भी नहीं था।

शायद दोनों में इस बात का भी डर रहा हो। कुल मिलाकर श्रुति और अमन की खुदकुशी के पीछे कई वजह हो सकती है, जिसे पता लगाने की कोशिश तोरवा पुलिस कर रही है। हालांकि दोनों ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है और ना ही उनके अभिभावक ही इनकी जिंदगी में खास दखल रखते हैं, जिससे कि उनसे कुछ जाना जा सके। बताया जा रहा है अमन और श्रुति दोनों की ही मां नहीं है और पिता भी इनकी परवाह नहीं करते थे। इनका अड़ोस पड़ोस के लोगों से भी खास मेल मुलाकात नहीं थी। इस कारण से अमन और श्रुति को लेकर बहुत जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह लॉकडाउन के दौरान लोग आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं अमन और श्रुति भी परिवार से सहयोग न मिलने के बाद इसी संकट का शिकार हुए हो, जिसके चलते उन्हें इस तरह मौत को गले लगाना पड़ा है। वैसे अमन साहू और श्रुति दोनों ही कम उम्र के थे जिन्होंने प्रेम विवाह किया था, यह सोचे बगैर कि गृहस्थी की गाड़ी कैसे चलेगी। यह उन सभी के लिए सबक है जो प्रेम पाश में फंस कर भविष्य की चिंता किये बगैर ऐसा कदम उठाते है और जिसकी परिणति इसी तरह की होती है।

