भारतीय नगर, जबड़ा पारा सहित अन्य क्षेत्रों से मिले 16 नए संक्रमित!
निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर भी कोरोना की गिरफ्त में!
30-july,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] जिले में कोरोना की दस्तक से लोग सहमे हुए है, दिल में डर और आंखों में कोरोना का खौफ लोगों में साफ देखा जा सकता है। लगातार कोरोना लोगों को अपनी गिरफ्त में लेते जा रहा है। जिस पर काबू पाने स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। वही प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही बिलासपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है।
यहाँ ये बता देना लाजमी हो जाता है कि बीते दिनों न्यायधानी में कोरोना विस्फोट हुआ था, जिसमे एक साथ 72 कोरोना मरीज सामने आए थे, वही आज फिर 16 नए पॉजिटिव मरीज जिले से मिले है। जो सभी शहरीय क्षेत्र के है। इन पॉजिटिव मरीजो में 7 पुरुष और 9 महिला शामिल है।
इन मरीजों में एक डॉक्टर को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
ज्ञात हो कि संक्रमित मरीजो में मंगला चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल के 52 वर्षीय डायरेक्टर भी शामिल है। जो मस्तूरी ब्लॉक के संक्रमित महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हुए थे। इसके अलावा पुलिस लाइन निवासी 54 वर्षीय पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है। जिसकी पत्नी और बच्चे पूर्व में पॉजिटिव पाए गए थे। इधर जेल लाइन में रहने वाले जेलकर्मियों के परिवार से पांच सदस्य संक्रमित हुए है। जिसमे एक जेलकर्मी के 75 वर्षीय पिता और 70 वर्षीय माँ संक्रमित हुई है। इसके साथ 50 वर्षीय जेलकर्मी और पूर्व में पॉजिटिव मिले फार्मासिस्ट की 42 वर्षीय पत्नी और कंपाउंडर की 43 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा तिलकनगर से 29 और 36 वर्षीय फीमेल संक्रमित पाई गई है। तो वही रेल्वे परिक्षेत्र के बुधवारी बाजार के पास रहने वाली 19 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है।
इसके साथ ही देवरीखुर्द में रहने वाली 64 वर्षीय महिला,भारतीं नगर निवासी 32 वर्षीय महिला, जबड़ा पारा में रहने वाली 42 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शुभम विहार से 48 वर्षीय,नेहरु के 54 वर्षीय व्यक्ति और ग्रीन पार्क से 14 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है,इन सभी मामलो में चौकाने वाली बात यह है कि मरीजों की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है सभी मरीज पूर्व में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए।