![IMG_20250123_195246_copy_1522x1506_copy_761x753.jpg](https://janhitnews.co.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250123_195246_copy_1522x1506_copy_761x753.jpg)
तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर तोरवा पुलिस ने की कार्रवाई●◆●
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में तोरवा पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने और बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के मामले में सख्त कार्रवाई की है।
घटना तोरवा थाना की है।तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि छाबड़ा पैलेस के सामने एक वाहन में तेज ध्वनि में डीजे बजाया जा रहा है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि वाहन क्रमांक CG-22, AD-7725 में तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाए जा रहे थे।
जिससे आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन और स्पीकर को जब्त कर लिया। आरोपी कृष्ण ऊर्फ लाला पटेल (उम्र 25 वर्ष), निवासी चांटीडीह, थाना सरकंडा, के खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 3, 5 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद सबद्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कदम चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए उठाया गया है।