
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगी आधिकारिक पुष्टि…!
एक साथ सात लोगो की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में कथित तौर पर जहरीली महुआ शराब के सेवन से 7 लोगों की मृत्यु और 20 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की खबर सामने आई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन के ‘निजात’ और ‘प्रहार’ अभियानों की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतकों में देवकुमार उर्फ दल्लू पटेल (40 वर्ष), कन्हैया पटेल (60 वर्ष), बलदेव पटेल (58 वर्ष), शत्रुघन देवांगन (45 वर्ष), कोमल देवांगन (40 वर्ष), कोमल लहरे (58 वर्ष) और रामु सोनहरे (69 वर्ष) शामिल हैं।
गांव में चर्चा है कि ये मौतें या तो चुनावी शराब के वितरण के कारण हुई हैं या फिर अवैध महुआ शराब के सेवन से। इस घटना ने राज्य में अवैध शराब के उत्पादन और वितरण पर नियंत्रण की कमी को उजागर किया है।
हाल के वर्षों में, बिहार जैसे राज्यों में भी जहरीली शराब से मौतों की घटनाएं सामने आई हैं, जहां शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का सेवन जारी है।
इस घटना के बाद, प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।