बिलासपुर जिले में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन 24 अस्पताल हुए नामांकित…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सड़क दुर्घटनाओं में घायल पीड़ितों को अब अस्पतालों में इलाज के लिए नगद की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश में बिलासपुर जिला पुलिस द्वारा “कैशलेस उपचार योजना 2025” का प्रभावी क्रियान्वयन शुरू हो चुका है। इसके अंतर्गत नामांकित अस्पतालों में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों का तत्काल व निशुल्क उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है।
योजना को लेकर यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा हाल ही में शहर के चिन्हित निजी अस्पतालों के प्रबंधन व डॉक्टरों के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, एनआईसी एवं I-RAD प्रभारी समीर चंद्राकर समेत सभी नामांकित हॉस्पिटलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में घायल व्यक्तियों को “गोल्डन ऑवर” यानी दुर्घटना के बाद के पहले कुछ घंटे में उपचार उपलब्ध कराना था, जिससे उनकी जान बचाई जा सके।

आइए जाने..
कैसे मिलेगा योजना का लाभ…?
योजना के तहत कोई भी सड़क दुर्घटना पीड़ित यदि 24 घंटे के भीतर नामित अस्पताल में भर्ती होता है, तो उसे अधिकतम ₹1.5 लाख तक का उपचार 7 दिनों तक कैशलेस उपलब्ध होगा। इसके लिए मरीज को TMS (Transaction Management System) और I-RAD (Integrated Road Accident Database) में रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
पुलिस द्वारा एक्सीडेंट ID जनरेट कर TMS से लिंक किया जाता है, जिससे वह मरीज योजना के अंतर्गत पात्र हो जाता है।
यदि मरीज की हालत सात दिनों में नहीं सुधरती, तो उसे आयुष्मान योजना या पेमेंट बेसिस पर इलाज के लिए शिफ्ट किया जा सकता है। इलाज पूरा होने के बाद अस्पताल संबंधित क्लेम SHA (State Health Authority) अथवा NHA (National Health Authority) को भेजते हैं और पुष्टि के बाद भुगतान किया जाता है।
जागरूकता पर विशेष बल
यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आम लोगों को इस योजना की जानकारी देने और सड़क दुर्घटनाओं के समय उचित निर्णय लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा और पीड़ितों की जीवन रक्षा की दिशा में यह एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।
सरकार की सराहनीय पहल
यह योजना न केवल सड़क हादसों में पीड़ितों को राहत देने वाली है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य करेगी। अब जरूरी है कि आमजन इस योजना की प्रक्रिया और लाभ के बारे में जानकारी रखें और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में समय रहते सही कदम उठाएं।
“कैशलेस उपचार योजना 2025” बिलासपुर जिले के लिए एक जीवनदायिनी योजना साबित हो सकती है, यदि इसके प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन में जन-सहभागिता बनी रहे। सड़क सुरक्षा सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक साझा सामाजिक कर्तव्य है।
आपातकालीन नंबर 112 या 108 पर अधिक जानकारी हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर या नजदीकी नामांकित अस्पताल से
संपर्क करें।

