
परिवार ने कहा अजीत जोगी ने लिया पुनर्जन्म!
अपने नेता को खोने के बाद फिर मिली मुस्कान जोगी समर्थकों में खुशी की लहर
4-August,2020
रायपुर-[जनहित न्यूज़] पिछले कुछ महीनों में भारी झंझावात के बाद आखिरकार जोगी परिवार में खुशियां लौट आई है। चंद महीने पहले परिवार के मुखिया अजीत प्रमोद कुमार जोगी के जाने के बाद पूरे परिवार में जो मायूसी छाई थी वह आज उस वक्त दूर हो गई जब उनके पुत्र अमित जोगी और पुत्रवधू रिचा जोगी को पहली संतान के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। रायपुर के डॉ पहलाजानी हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस खबर के मिलते ही जोगी समर्थकों, उनके परिजनों और छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई।

परिजनों का विश्वास है कि अमित जोगी के बेटे के रूप अजीत जोगी ने पुनर्जन्म लिया है। विवाह के काफी वर्षों बाद अमित जोगी पिता बने हैं इसलिए स्वाभाविक रूप से वे और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। डॉ रेणु जोगी की भी खुशी फूली नहीं समा रही। वहीं प्रदेश भर से बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

