
धारदार हथियार से युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला
पुलिस ने किया जुर्म दर्ज
7-August, 2020
बिलासपुर[जनहित न्यूज़]पुरानी रंजिश पर पड़ोसी बाप बेटे ने ही युवक को सरे राह कत्ल कर दिया। घटना सीपत थाना क्षेत्र के टेकर की है। यहां रहने वाला 28 वर्षीय मोतीलाल सूर्यवंशी पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर था। शुक्रवार दोपहर को वह घर लौट रहा था। अपने दुपहिया वाहन पर सवार मोतीलाल सूर्यवंशी अपने घर के पास पहुंचा ही था कि तभी पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने उसे घेर कर उसके सर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी जान ले ली।

बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ मोतीलाल सूर्यवंशी की पुरानी रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया । खून से लथपथ मोतीलाल सूर्यवंशी की लाश सड़क पर ही पड़ी रही। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीपत पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

