
सिंधी कॉलोनी से लेकर विभिन्न मोहल्लों के अलावा रेल्वे क्षेत्र तक कोरोना ने मचाया कोहराम!
8-August,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कोरोना का ग्राफ नियंत्रण गति से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में अब तक सर्वाधिक 87 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमे शहर के 16 इलाकों में 30 और विभिन्न ब्लॉकों में 57 पॉजिटिव शामिल हैं। गौरतलब है कि जिले में अब तक 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि बिलासपुर जिले में पॉजिटिव मिले अधिकांश मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।

पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या देखकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं। लॉकडाउन खुलते ही बिलासपुर जिले में गली-मोहल्लों में पॉजिटिव मरीजों की बाढ़ आ गई है। 87 संक्रमितों में मस्तूरी में सर्वाधिक 34, बिल्हा में 19, तखतपुर में 02 और कोटा में 01 व बिलासपुर शहर में 30 पॉजिटिव मिले है. मरीजों की इतनी बड़ी संख्या मिलने से स्थानीय रहवासियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

बिलासपुर जिले में इतनी तेज गति से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से लगभग सभी रहवासियों के मन में यह प्रश्न है कि आखिर एकाएक जिले में इतनी बड़ी तादाद में पॉजिटिव मरीज कैसे मिलने लगे?.. विशेषज्ञों के अनुसार बिलासपुर मेडिकल कॉलेज (सिम्स) में आरटीपीसीआर जांच शुरू होने के बाद कोरोना सैंपल की जांच की क्षमता बढ़ गई है. पहले बिलासपुर जिले के सैंपल अन्य क्षेत्रों में जाकर टेस्ट किए जाते थे, जिसके चलते टेस्ट में सैंपल की संख्या भी सीमित होती थी, लेकिन स्थानीय स्तर पर बिलासपुर मेडिकल कॉलेज (सिम्स) में जांच होने से सैंपलों की संख्या अपेक्षाकृत कई गुना बढ़ गई है। परिणाम स्वरूप ज्यादा से ज्यादा जांच होने के कारण पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या भी पहले की अपेक्षा अधिक सामने आ रही है।
शहर के इन गली मोहल्लों में मिले कोरोना पॉजिटिव
सिंधी कॉलोनी मे 8,
राजेंद्र नगर में 2,
बंधवापारा सरकंडा में 1,
तालापारा तैयबा चौक में 1,
बलराम टॉकीज के पास 1,
चांटीडीह में 1,
भारतीय नगर साई कुंज में 2,
मगरपारा गली में 1,
जबड़ापारा गली नंबर दो में 1,
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवरीखुर्द में 1,
वार्ड आठ रमतला में 1,
तिफरा में 1,
कस्तूरबा नगर जरहाभाठा में 1,
जगमल चौक दयालबंद में 1,
परिजात एक्सटेंशन नेहरू नगर में 1,
कतियापारा में 2,
कान्हा परिसर लाल खदान में 1,
रेलवे क्षेत्र में 1,
पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 388 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या चरम पर है. पिछले 24 घंटो में संक्रमितों की संख्या दोहरे शतक के आंकड़े को पार कर गई है, गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 10 व आज देर शाम तक प्रदेश में 298 पॉजिटिव मरीज मिले है, वही कल रात 11 बजे तक फिर से 80 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद पिछले 24 घंटों में पॉजिटिव मिले नए मरीजों की संख्या 388 तक पहुंच गई है।

वही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2935 के आंकड़े पर पहुँच गई है. जिसमें 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हो गए है।

